Live Match

Ishaan Kishan- ईशान किशन ने क्यों की ये बचकानी हरकत ODI Series में

Ishaan Kishan:- दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने जीत का जश्न मनाया है। अब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज मैच खेले जा रहे है, पहले ODI मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ था। ODI series के 1st मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए सभी ताबड़तोड़ खिलाड़ियों को चुना है, इस सीरीज में शुभमन गिल का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है।

Ishaan Kishan

शुभमन गिल की Double Century ने बुधवार, 18 जनवरी को हैदराबाद में New Zealand के खिलाफ 1st ODI में पूरी लाइम लाइट चुरा ली। परन्तु उनकी शानदार पारी के अतिरिक्त गिल्लियां गिराने वाले Wicketkeeper ईशान किशन भी सुर्खियों में रहे। आज हम आपको हमारे इस लेख के माध्यम से बताएंगे Ishaan Kishan की कुछ हरकतों के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिए गए लेख को अंत तक पढ़े।

Ishaan Kishan

ईशान किशन ने गिराई गिल्लियां

ईशान किशन ने मैच के दौरान बहुत ही बचकानी हरकत की है जिसके कारण पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर काफी नाराज है। हार्दिक पंड्या के आउट होने पर अंपायरिंग पहले से ही सवालों के घेरे में है, ऊपर से Ishaan Kishan की ये हरकत रीप्ले में साफ दिख रहा था कि टॉम लैथम के दस्तानों से स्टंप्स हिल रहे थे, परन्तु फिर भी All Rounder को थर्ड अंपायर अनंत पद्मनाभन ने आउट दे दिया।

Ishaan Kishan

कुछ गेंदों के पश्चात् गिल्लियां फिर से गिर गईं और मैदानी अंपायरों को यह पता लगाने के लिए केवल तीसरे अंपायर के पास जाना पड़ा कि शुभमन गिल ने Wickets को हिट नहीं किया था।

हालांकि, यह फिर से Tom Latham थे, जिनके दस्ताने गिल्लियों से टकरा गए थे। दूसरी पारी में जब New Zealand 350 Runs का पीछा कर रहा था, तब भी कुछ ऐसा ही हुआ था। परन्तु इस बार भारत के Wicketkeeper-Batsman Ishaan Kishan ने यह काम किया था।

Click Here:- Shubman Gill – ODI Series के 1st मैच में गिल ने खेली शानदार पारीIshan Kishan

Ishaan Kishan ने New Zealand के कप्तान को उन्हीं की हरकत का स्वाद चखाने के लिए यह हरकत की थी। ईशान किशन को अपनी इस हरकत के लिए पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।

16वें Over के दौरान Black Caps के कप्तान ने कुलदीप यादव की गेंद का बचाव किया, जबकि Ishaan Kishan की अपील कर रहे थे। नियमों के अनुसार, On-Field Umpires को Hit-Wicket की जांच के लिए TV Umpire के पास जाना पड़ा। रिप्ले पर नजर डालने के पश्चात् पता चला कि Tom Latham सुरक्षित थे, परन्तु वह विकेटकीपर – बल्लेबाज़ ईशान किशन ही थे, जिन्होंने बड़ी होशियारी से गिल्लियां हटाई थीं। भारत के ताबड़तोड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज को इस बीच हस्ते हुए कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया खिलाडी की इस हरकत से पूर्व भारतीय कप्तान काफी नाराज हुए।

ईशान किशन ने ODI series के 1st मैच के दौरान क्या हरकत की ?

ईशान किशन ने ODI series के 1st मैच के दौरान गिल्लियां गिरा दी थी फिर हसने लग गए।

ईशान किशन की हरकत पर सबसे ज्यादा कौन हुए नाराज ?

ईशान किशन ने मैच के दौरान बहुत ही बचकानी हरकत की है जिसके कारण पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर काफी नाराज है।

ईशान किशन ने ये हरकर क्यों की?

ईशान किशन ने New Zealand के कप्तान को उन्हीं की हरकत का स्वाद चखाने के लिए यह हरकत की थी।

ईशान किशन का भारतीय टीम में क्या रोल है ?

ईशान किशन का भारतीय टीम में Wicketkeeper-Batsman का रोल है।

Leave a Comment