Ravindra Jadeja:- दोस्तों जैसा की आपको पता न हो तो मे आपको ता दू न की रविंद्र जडेजा एक बार फिर से मैदान मे उरने जा रहे है। BCCI ने पिछले दिनों Australia के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए घोषित की। Series के लिए (IND vs AUS) रविंद्र जडेजा को भी टीम में जगह मिली है। हालांकि इससे पहले उन्हें Fitness साबित करना होगा।
Ravindra Jadeja
Test Series की शुरुआत 9 फरवरी से होनी है। वैसे तो जडेजा पूरी तरह से फिट है परन्तु फिर भी उन्हें थोड़ा और होने की जरुरत है। Indian Allrounder jadeja test series से पहले फिटनेस हासिल करने के लिए कल से Ranji Trophy का मुकाबला खेलने उतरेंगे। आज हम आपको हमारे इस लेख के माध्यम से इस ताबड़तोड़ खिलाड़ी के बारे मे बताएंगे। विस्तार से जानने के लिए दिए गए लेख को अंत तक पढ़े।

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सौराष्ट्र टीम का कप्तान बनाय गया है। तमिलनाडु के खिलाफ 4 वनडे मैच चेन्नई के MA Chidambaram Stadium Chepauk में खेला जाना है। Ravindra Jadeja इस मैच मे कप्तानी करेंगे। Regular Captain जयदेव उनादकट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली Series के कारण आराम दिया गया है।
इस बार Ravindra Jadeja के साथ जूनियर जडेजा धमेंद्रसिंह जडेजा भी खेलते हुए दिखाई दे सकते है। बाएं हाथ के स्पिनर धमेंद्रसिंह ने अब तक 6 Match में 23 Wicket लिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बल्ले से भी योगदान देने में सफल रहे हैं।
Click Here:- Rohit Sharma and Virat Kohli – कौनसा बलिदान करना होगा रोहित-विराट को

पुजारा भी नहीं खेल रहे
सौराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को भी मंगलवार से तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले Match से आराम दिया गया है। दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा भी Team Australia के खिलाफ series के लिए चुने गए हैं। Ravindra Jadeja ने सितंबर 2022 से कोई मुकाबला नहीं खेला है। वे चोट के चलते T20 World Cup में भी नहीं उतर सके थे। सौराष्ट्र को पिछले Match में आंध्र प्रदेश के खिलाफ हार मिली थी। हालांकि टीम अभी भी टेबल में नंबर-1 पर काबिज है।
Ravindra Jadeja एक ताबड़तोड़ ऑलराउंडर खिलाडी है उनकी उम्र मात्र 34 वर्ष है। वे अब तक 114 Matches में 47 की औसत से 6579 Run बना चुके है। 12 Century और 34 Half a Century मारी है। 331 Run की विशाल पारी खेली है। इसके अतिरिक्त इस बाएं हाथ के Spinner ने 24 की औसत से 453 विकेट भी झटके हैं। 31 Run देकर 7 Wicket Best प्रदर्शन है। हालांकि उन्हें तमिलनाडु के विजय शंकर से चुनौती मिली।

हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली IPL Team में शामिल विजय शंकर ने Last 3 Match में Century ठोके हैं। तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए उन्होंने मुंबई के खिलाफ 103 तो महाराष्ट्र के खिलाफ 107 जबकि असम के खिलाफ 112 Run बनाए। वे बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी भी करते हैं।
रविंद्र जडेजा किस मैच मे कप्तानी करेंगे ?
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सौराष्ट्र टीम का कप्तान बनाय गया है। तमिलनाडु के खिलाफ 4 वनडे मैच चेन्नई के MA Chidambaram Stadium Chepauk में खेला जाना है।
तमिलनाडु के खिलाफ 4 वनडे मैच कहा रखा गया है ?
तमिलनाडु के खिलाफ 4 वनडे मैच चेन्नई के MA Chidambaram Stadium Chepauk में खेला जाना है।
रविंद्र जडेजा अब तक कितने शतक ठोक चुके है ?
रविंद्र जडेजा अब तक 12 Century और 34 Half a Century मारी है।
रविंद्र जडेजा का रोल क्या है ?
रविंद्र जडेजा एक ताबड़तोड़ ऑलराउंडर खिलाडी है ।
रविंद्र जडेजा कितने वर्ष के है ?
विंद्र जडेजा एक ताबड़तोड़ ऑलराउंडर खिलाडी है उनकी उम्र मात्र 34 वर्ष है।