Live Match

Shreyas Iyer- श्रेयस अय्यर को क्यों निकला गया टीम इंडिया से बाहर

Shreyas Iyer:- दोस्तों जैसा की आपको पता नहीं हो तो में आपको बता दूँ। की श्रेयस अय्यर भारतीय टीम से बाहर हो गए। ये बहुत दुःख की बात है की Shreyas Iyer भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे।

श्रेयस अय्यर एक ताबड़तोड़ खिलाड़ी है। श्रेयस अय्यर अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से जाने जाते है और यही कारण है की वह टीम इंडिया में कब से टिके हुए है। परन्तु अब वह टीम इंडिया में नहीं रहे।

Shreyas Iyer

बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर के पीठ में चोट लगने के कारण टीम इंडिया ने उन्हें बाहर कर दिया। BCCI ने Shreyas Iyer के बाहर होने की खबर दी। किस खिलाडी को Shreyas Iyer की जगह दी गयी। विस्तार से जानने के लिए दिए गए लेख को अंत तक पढ़े।

Shreyas Iyer

Click Here:- Suryakumar Yadav – क्या टीम इंडिया में मिलेगी सूर्यकुमार यादव को जगह

India and New Zealand

Indian Cricket Team को न्यूजीलैंडके खिलाफ 3 Matches की ODI Series से पहले तगड़ा झटका है। Shreyas Iyer के पीठ में गहरी चोट आयी है इस कारण वह वनडे सीरीज में खेल नहीं पाएंगे।

भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को अब National Cricket Academy जाना होगा। India and New Zealand के बीच 3 Matches की ODI Series की शुरुआत 18 जनवरी यानि की आज से होगी। सीरीज का पहला वनडे बुधवार को हैदराबाद में खेला जाएगा।

श्रेयस ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था

ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन काफी शनदार रहा है जिसकी वजह से उन्हें बार-बार टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है।

Shreyas Iyer ने भारत की तरफ से पिछले वर्ष सबसे ज्यादा Run बनाये थे। ताबड़तोड़ खिलाडी Shreyas Iyer ने 17 ODI International Matches में 724 Run बनाए थे। 2023 की बता करें तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही पहले के मुकाबले।

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ संपन्न 3 Matches की ODI Series में कोई खास कमाल नहीं किया। उनका स्कोर 28, 28 और 38 Run रहा।

अब श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर कर दिया है क्योकि उनके पीठ में गहरी चोट आयी है अब उनकी जगह किसी और खिलाडी को चुना जायेगा, जो टीम इंडिया में खेलने के लायक हो और उस खिलाडी का पहले शानदार प्रदर्शन रहा हो। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय कोच फैसला लेंगे की उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह किस खिलाडी को चुनना है।

श्रेयस की जगह खेलेंगे रजत पाटीदार

पीठ पर चोट आने के कारण श्रेयस अय्यर अब भारतीय टीम में नहीं रहे। ऐसे मे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय कोच ने फैसला लिया है की श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

रजत एक शानदार खिलाडी है। रजत पाटीदार का प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इन्हे टीम इंडिया मे जगह मिली है। अब रजत पाटीदार का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो वह टीम में टिके रहेंगे यदि अच्छा नहीं रहा तो टीम से बाहर कर दिए जाएंगे।

Shreyas Iyer

India vs New Zealand वनडे सीरीज का शेड्यूल

Series का पहला ODI International Match हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium में खेला जाएगा। दूसरा ODI Match 21 जनवरी को रायपुर में जबकि Series का तीसरा मैच और आखिरी ODI Match 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। तीनों ODI Match भारत में खेले जायँगे। भारत के समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे।

India’s ODI squad against New Zealand

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • ईशान किशन (विकेटकीपर)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • केएस भरत (विकेटकीपर)
  • हार्दिक पंड्या (उप कप्तान)
  • रजत पाटीदार
  • वॉाशिंगटन सुंदर
  • शाहबाज अहमद
  • शार्दुल ठाकुर
  • युजवेंद्र चहल
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद शमी
  • मोहम्मद सिराज
  • उमरान मलिक

श्रेयस अय्यर को क्यों निकला गया टीम इंडिया के बाहर ?

बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर के पीठ में चोट लगने के कारण टीम इंडिया ने उन्हें बाहर कर दिया।

श्रेयस अय्यर की जगह किस खिलाडी को चुना गया भारतीय टीम के लिए?

श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। रजत एक शानदार खिलाडी है। रजत पाटीदार का प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

India vs New Zealand वनडे सीरीज का मैच कहा होगा?

तीसरा मैच और आखिरी ODI Match 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। तीनों ODI Match भारत में खेले जायँगे। भारत के समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे।

श्रेयस अय्यर का श्रीलंका के खिलाफ ODI Series में प्रदर्शन कैसा रहा ?

श्रेयस अय्यर ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ संपन्न 3 Matches की ODI Series में कोई खास कमाल नहीं किया। उनका स्कोर 28, 28 और 38 Run रहा।

श्रेयस अय्यर का रोल क्या है?

श्रेयस अय्यर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ है।

Leave a Comment