Live Match

Suryakumar Yadav- क्या टीम इंडिया में मिलेगी सूर्यकुमार यादव को जगह

Suryakumar Yadav:- जैसा की दोस्तों आप सभी जानते हो की अभी हाल ही में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की है। अब भारतीय टीम का सामना शानदार टीम न्यूजीलैंड से ODI and T20 Series में होगा। इस Series का पहला मैच 18 जनवरी को होगा।

Suryakumar Yadav

T20 के स्टार वनडे सीरीज में मोके की तलाश में थे उन्हें टीम इंडिया में जगह चाहिए थी। हालांकि, आखिरी वनडे में उन्हें एक मौका दिया गया लेकिन उनकी बल्लेबाजी पारी के अंत में आई। अब क्या न्यूजीलैंड सीरीज में मिलेगी जगह Suryakumar Yadav को विस्तार से जानने के लिए दिए गए लेख को अंत तक पढ़े।

suryakumar yadav

T20 World Cup के पश्चात् भारत ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था। उस दौरान T20 Series में युवा खिलाडी Suryakumar Yadav ने शानदार शतक जड़ा। हालांकि, ODI Series बारिश से प्रभावित रही जिसकी वजह से Suryakumar Yadav को एक ही वनडे खेलने को मिला था।

वहीं, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। जिसके पश्चात् कहा जा रहा है की। सूर्यकुमार को Playing Eleven में शामिल किया जा सकता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा Suryakumar Yadav को भारतीय टीम में जगह दे सकते है 11 वे खिलाड़ी के रूप में।

suryakumar yadav

Click Hare:- Prithvi Shaw – टीम इंडिया में मिली पृथ्वी शो को जगह

BCCI के मेल से कप्तान और कोच हुए मजबूर

18 जनवरी को होने वाले पहले ODI से अंतिम समय पर BCCI द्वारा मेल के द्वारा भारत के लिए बुरी खबर सुनाई है। श्रीलंका के खिलाफ ODI Series का हिस्सा रहे श्रेयस अय्यर चोट के कारण Series से बाहर कर दिए गए। जिसके पश्चात् कोच राहुल द्रविण और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास मिस्टर 360 के अतिरिक्त कोई Option नहीं है।

हालांकि, रजत पाटीदार को टीम में मौका दिया गया है परन्तु अनुभव को देखते हुए Suryakumar Yadav को पहले Option के तौर पर रखा जाएगा।

Suryakumar Yadav

श्रेयस अय्यर के पीठ में लगी है चोट

श्रेयस अय्यर एक शानदार खिलाडी है उनके सारे प्रदर्शन शानदार होते है। 2022 में भी श्रेयस का प्रदर्शन शानदार रहा था। इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए वनडे टीम ने इन्हे बार-बार मोके दिए। परन्तु अय्यर अब आगे नहीं खेल पाएंगे क्योकि वह चोटिल हो गए है उनके पीठ में लगी है। श्रेयस अय्यर नई पिछले साल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे अधिक Run बनाए थे।

After Soaring High in T20Is, Suryakumar Yadav Primed for ODI Spotlight

ODI Series की बात करें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 17 Matches में 724 Run बनाए थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बहुत दुःख हुआ श्रेयस के चोट लगने पर क्योकि श्रेयस उनकी टीम का एक शनदार खिलाडी है।

अब कप्तान रोहित शर्मा को अपनी टीम का हिस्सा सूर्यकुमार यादव को बनना पड़ेगा। सूर्येकुमार यादव भी शानदार खिलाडी है। ये खिलाडी आईपीएल का हिस्सा भी रह चुके है। आईपीएल में सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन रहा है उम्मीद है की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की उम्मीदों पर खरे उतरे।

क्या सूर्यकुमार यादव पहले आईपीएल में खेल चुके है ?

मुंबई इंडियंस टीम से सूर्यकुमार यादव 2022 में आईपीएल में खेल चुके है। आईपीएल में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन शानदार रहा।

श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर क्यों किया ?

पीठ पर चोट लगने के कण श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया से बाहर किया गया।

सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में कौनसे खिलाडी के रूप में लिया ?

सूर्यकुमार को Playing Eleven में शामिल किया जा सकता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में जगह दे सकते है 11 वे खिलाड़ी के रूप में।

आईपीएल में सूर्यकुमार यादव किस टीम से खेलते है ?

आईपीएल में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते है।

सूर्यकुमार यादव का भारतीय टीम में क्या रोल है ?

सूर्यकुमार यादव एक बल्लेबाज़ है।

Leave a Comment